नई दिल्ली, अगस्त 24 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में पहले ही लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। अब उन्हें आगामी बिहार चुनाव में एक और हार का डर सता रहा है। हमीरपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल हर चुनावी हार के बाद वीवीपैट या ईवीएम को दोष देते हैं और अब चुनावों से पहले ही निर्वाचन आयोग के बारे में निराधार बयान दे रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी नेताओं ने देश की संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास खो दिया है। कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यकाल के दौरान संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने का काम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कानून लाने क...