नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल में एक टेलीविजन चैनल पर चर्चा के दौरान जान से मारने की धमकी देने के आरोपी भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन ने बुधवार को आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह एक अहिंसावादी व्यक्ति हैं और उन्होंने कभी किसी को धमकी नहीं दी। महादेवन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह एक शिक्षक और अहिंसक व्यक्ति हैं जिसने कभी भड़काऊ बयान नहीं दिए या जान से मारने की धमकी नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों को चैनल ने उन्हें बदनाम करने और उनके राजनीतिक कॅरियर को नुकसान पहुंचाने के 'एजेंडे के तहत 'तोड़-मरोड़कर पेश किया। महादेवन को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...