नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ एक टेलीविजन बहस के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी (धमकी) को लेकर मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत के आधार पर पेरमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज किया। पूर्व एबीवीपी नेता महादेवन ने 26 सितंबर को एक मलयालम समाचार चैनल पर एक बहस के दौरान बांग्लादेश और नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि भारत में इस तरह के विरोध-प्रदर्शन संभव नहीं हैं क्योंकि यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी की ऐसी कोई इच्छा है, तो 'गोली उनके सीने में चुभ जाएगी। इन...