बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी के विरोध में आक्रोशित कांग्रेसियों ने बुधवार को आंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा प्रवक्ता द्वारा जान से मारने की धमकी देना लोकतंत्र पर हमला है। जिलाध्यक्ष ने बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने धमकी को बीजेपी की सोची-समझी रणनीति बताया और कहा कि यह विपक्ष को डराने और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा देने का प्रयास है। जिला उपाध्यक्ष बफाती मियां, दीपक मिश्रा, अनिल यादव ने भाजपा प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा की। हुकुम सिंह,...