नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का दो दिवसीय 84वां अधिवेशन संपन्न हो गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने ना सिर्फ चुनावी रणनीति पर मंथन किया बल्कि भविष्य के चुनावी समीकरणों पर भी फोकस किया। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,राहुल गांधी ने सुझाव दिया है कि मुस्लिम, दलित, ब्राह्मण पर जोर देने की बजाय पार्टी को OBC वोटर्स को जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए। सूत्रों की मानें तो बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मणों में उलझे रहे और ओबीसी समाज पूरी तरह हमसे दूर हो गया। उन्होंने कहा कि देश की तकरीबन 50 फीसदी आबादी OBC है और यही वोट बैंक कांग्रेस से दूर चला गया है, इसलिए उसे वापस लाने के लिए एड़ी चोटी एक करना होगा। साफ है कि राहुल गांधी ओबीसी मंत्र के सहारे ओबीसी प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली भाजपा को पटखनी ...