नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी के आरोपों के बाद, अंबाला जिले का धाकोला गांव सुर्खियों में आ गया है। राहुल गांधी ने बुधवार को एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया था कि उनकी फोटो दो बूथों की मतदाता सूची में 223 बार दिखाई दी है और चुनाव आयोग (EC) को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कितनी बार वोट डाला। हालांकि, धाकोला गांव में रहने वाली 75 वर्षीय चरनजीत कौर ने इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने केवल एक बार वोट डाला। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धाकोला गांव के बूथ संख्या 63 और 65 में चरनजीत कौर की तस्वीर कम से कम 255 मतदाताओं के नाम के साथ दिखाई देती है, जबकि गांव में कुल 2,117 रजिस्टर्ड मतदाता हैं। रिपोर्ट में ऐसे 17 व्यक्तियों का जिक्र है। यह...