गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर इंदिरा गांधी चौक होते हुए बाबा भीम राव आंबेडकर चौक के पास बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा आयोजित कर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के लिए जिस तरीके से संघर्ष किया उसी का परिणाम है कि केंद्र की भाजपा सरकार को झुकना पड़ा। सरकार को जातीय जनगणना कराने की घोषणा करनी पड़ी। वहीं जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह ने कहा अगर कांग्रेस पार्टी ने संविधान को लागू करने का काम किया है तो संविधान को बचाने की भी जिम्मेदारी कांग्...