सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शहर में आगमन से लेकर प्रस्थान तक ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली-बदली नजर आई। नेता प्रतिपक्ष के यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए थे। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस बल तक अलर्ट मोड में रहे। इधर, सीवान शहर में राहुल गांधी के परिभ्रमण के दौरान आम लोगों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रुट में बदलाव किया था। इसके तहत अपराहृन 3 बजे से लेकर राहुल गांधी की कार्यक्रम समाप्ति तक शहर के गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। हालांकि आकस्मिक सेवा के तहत एंबुलेंस व शव यात्रा को इससे मुक्त रखा गया था। बहरहाल, टाउन...