नई दिल्ली, अगस्त 10 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाए जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। अखिलेश यादव ने कुंदरकी और रामपुर विधानसभा सीट पर हुए पिछले चुनावों और उपचुनावों में सपा और भाजपा के वोट शेयर का ग्राफ पोस्ट कर भाजपा पर आरोप लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। कहा कि हकमारी और मतमारी से भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का जो षड्यंत्र रच रही है, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा- 'भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय है और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय। हक़मारी और 'मतमारी' से भाजपा लोकतंत्र को ...