लखनऊ, अगस्त 8 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में जिन मतदाताओं के नाम लखनऊ और वाराणसी की वोटर लिस्ट में दर्ज बताए, वे नहीं मिले। चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जांच के बाद यह जानकारी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यूपी का भी जिक्र किया था। कहा कि दो मतदाता जिनके नाम आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव (इपिक नं. एफपीपी 6437040) एवं विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (इपिक नं. आईएनबी 2722288) हैं। इनके नाम यूपी के साथ अन्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में भी अंकित है। राहुल गांधी की ओर से ये आंकड़े इसी साल 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले हुए दिखाए गए हैं। इनमें आदित्य श्रीवास्तव का नाम चार जगह अंकित दिखाया गया है। दावा था कि इनका नाम...