बागेश्वर, सितम्बर 10 -- गरुड़। एसबीएस महाविद्यालय में रुद्रपुर में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत मदन रावत के पुत्र राहुल रावत ने नीट परीक्षा 2025 में शानदार सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राहुल को उत्तराखंड कैडर ने सामान्य श्रेणी में 262 अंक प्राप्त कर प्रथम वरीयता सूची में राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एमबीबीएस में प्रवेश मिला है। राहुल रावत मूल रूप से बागेश्वर जिले के विकास खंड गरुड़ के कुलाऊ गांव के निवासी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...