भभुआ, मई 15 -- शहीद भवन से जुलूस निकालकर शहर में रोड मार्च कर जताया विरोध कहा, लोकतंत्र में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से सहमी है सरकारी (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को संवाद कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं देने और हॉस्टल के बाहर लगे टेंट को तोड़फोड़ करने के खिलाफ गुरुवार की शाम कांग्रेसजनों ने भभुआ शहर में विरोध प्रदर्शन किया। शहर के शहीद भवन से जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। एकता चौक होते हुए कार्यकर्ता सब्जी मंडी मोड़ तक गए। फिर एकता चौक पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन का संचालन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूचित पांडेय ने किया। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ती लो...