पटना, अप्रैल 27 -- जयपुर में 26 व 27 अप्रैल को हुए ग्रामीण बैंक कर्मचारी संगठन के 16वां त्रैवार्षिक अधिवेशन में राहुल कुमार वत्स को ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन (एआईजीबीओओ) का फिर से महामंत्री मनोनीत किया गया। इनके अतिरिक्त भी संगठन के कई पदों के लिए मनोनयन किया गया। बैठक में संगठन का राष्ट्रीय मंत्री सिद्धनाथ कुमार और सीईसी सदस्य अभिजीत कुमार को बनाया गया। इसके अलावा एआईजीबीडब्ल्यूओ के उप महामंत्री के पद पर रंजीत कुमार सिंह और उपाध्यक्ष पद पर मयंक कुमार सिंह का मनोनयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...