मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस के स्टार प्रचारक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार में पहली चुनावी सभा बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में होगी। मझौलिया मैदान में आयोजित यह सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी। सभा को राहुल के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, राहुल दोपहर एक बजे दरभंगा के सरद प्रखंड स्थित लोआम गांव में चुनावी सभा करेंगे। बड़े नेताओं ने सभास्थल का जायजा लिया : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सकरा के मझौलिया मैदान में होने वाली सभा को लेकर तैयारी का जायजा लेने बड़े नेता सभास्थल पर पहुंचते रहे। कांग्रेस के बिहार प्रभारी सुशील पासी, एआईसीसी के पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर व अन्य नेताओं ने मंगलवार को सभास्थल पहुंचकर तैयारियों...