हाथरस, सितम्बर 20 -- सोमवार को डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे हाथरस टी-20 कप में लक्ष्य एकेडमी के कोच राहुल कुमार ने अपनी रायल्स चैंलजर्स की टीम की ओर से खेलते हुए तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को विजय श्री दिलाई। आलराउंडर प्रदर्शन करने पर उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स हाथरस व घातक वॉरियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स हाथरस ने निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए ।जिसमें राहुल कुमार ने नाबाद 51 गेंदौ में 94 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौक्के व 7 छक्के लगाए। घातक वॉरियर्स की तरफ से प्रशांत ठाकुर ने 3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घातक वॉरियर्स की पूरी टीम मात्र 41 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को रॉयल चैलेंज हाथरस ने 122 रनों से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स ...