पूर्णिया, अगस्त 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पूर्णिया के आरएन साह चौक पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के निर्देश पर वरिष्ठतम कांग्रेस नेता रंजन सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। कांग्रेस नेता रंजन सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सत्तादल के कहने पर इस तरह का कायराना हरकत किया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन शांतिपूर्ण तरीके से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। जिसपर सत्तादल पार्टी को आपत्ति है और अपनी चोरी छिपाने के लिए ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है और जैसे-तैसे हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है। देश की आम आवाम सत्तादल की मोनोपोली से उब चुकी है और जबाव देने को तैयार है। मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिं...