रांची, जून 10 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट ने हाजिर होने को कहा है। हाई कोर्ट ने राहुल को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। शाह पर 2018 में की गई अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने चाईबासा की विशेष MP-MLA कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट को चुनौती देते हुए झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अपनी याचिका में राहुल गांधी ने कोर्ट से उनके खिलाफ जारी वारंट को रद्द करने का अनुरोध किया था। वादी के वकील विनोद साहू के मुताबिक,कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील से पूछा कि क्या उनका अहंकार उन्हें कोर्ट में पेश होने से रोक रहा है। वकील ने जवाब दिया कि राहुल गांधी अपनी पहले की व्यस्तताओं के कारण कोई सही तारीख नहीं ढूंढ पा रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने एक सही तारीख मांगी और...