पटना, जुलाई 14 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने राहुल गांधी द्वारा बिहार को क्राइम कैपिटल कहे जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इस बयान को तथ्यहीन, गैर जिम्मेदाराना और बिहार की 14 करोड़ जनता का सीधा अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में न तो राजनीतिक परिपक्वता है और न ही जमीनी हकीकत की कोई समझ। तथ्य और तर्कहीन बयान देना उनकी पुरानी आदत रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष जिस प्रकार बेबुनियाद एवं भ्रामक दावे कर रहा है, वह दुर्भावनापूर्ण है। साथ ही बिहार की सकारात्मक और साफ-सुथरी छवि को जानबूझकर धूमिल करने का एक असफल प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...