मेरठ, मई 17 -- उत्तर प्रदेश रस्सा कस्सी संघ द्वारा मेरठ जिले से खेलो इंडिया की टीम में राहुल भाटी कुंडा और सोनिका बैंसला का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया हैं। सीनियर खेलो इंडिया रस्सा कसी का आयोजन दिनांक 19 मई से 24 मई 2025 तक दीव में किया जाएगा। टीम कोच के रूप मे मनोज कन्नौजिया और टीम मैनेजर के रूप में अर्चना कन्नौजिया का चयन हुआ। रामसहाय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी , प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अनीता गोस्वामी ,द न्यूज़ रेड के सीनियर पत्रकार सागर कुमार, जिला रस्सा कसी संघ के अध्यक्ष पंडित विभोर भारद्वाज व जिला रस्सा कसी संघ के चैयरमैन विजयराज काकरान और कोषाध्यक्ष अर्चना कन्नौजिया ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...