पटना, अगस्त 10 -- हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को विरासत में सत्ता चाहिए। इन दोनों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता पर भरोसा नहीं है। श्री सुमन ने कहा कि इन दोनों में सत्ता हासिल करने की व्याकुलता है। इनका मानना है कि वे देश और प्रदेश पर राज करने के लिए ही पैदा हुए हैं। राहुल गांधी की सोच है कि उनके नाना, दादी और पिता इस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री के पद पर उनका उत्तराधिकार है। वहीं, तेजस्वी की भी सोच है कि उनके माता, पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे हैं, दूसरा कोई इस पद पर कैसे बैठ सकता है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...