पटना, अगस्त 14 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि एसआईआईर (वोटर सत्यापन) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष लोगों के बीच झूठ बोलकर लोगों में भय पैदा कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने पिछले 45 दिनों में 15 से अधिक प्रेसवार्ता की, लेकिन किसी दल ने चुनाव आयोग को एसआईआर को लेकर एक भी शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। यह साफ दर्शाता है कि विपक्ष तुष्टीकरण की नीति और घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए एसआईआर का विरोध कर रहा है। श्री सिन्हा ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में सवाल किया है कि विपक्ष हताशा में क्यों है? वे अब चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने उनके मनमुताबिक फैसला नहीं दिया, तो वे सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल खड़ा कर सकत...