बिजनौर, नवम्बर 4 -- नगीना। सूदखोरों के चंगुल में फंसे राहुल सैनी ने ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने राहुल सैनी की पत्नी की तहरीर पर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। नगीना पुलिस ने सोमवार को मीनाक्षी सैनी पत्नी स्व. राहुल सैनी निवासी मोहल्ला लालसराय थाना नगीना की तहरीर पर विरेन्द्र सैनी पुत्री स्व. अमर सिंह निवासी आजाद कालोनी थाना नगीना व प्रहलाद कुमार कुशवाह पुत्र मूलचंद निवासी मोहल्ला लालसराय थाना नगीना के खिलाफ उसके पति राहुल सैनी पर दबाव बनाते हुए बिना रूपये दिए भूमि का बैनामा करा लिया और प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देने की रिपार्ट दर्ज की है। आरोपियों ने राहुल सैनी को सूद पर पैसे देकर मनमाने तरीके से ब्याज जोड़ कर उसकी साढ़े चार बीघा जमीन का बैनाम...