लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस के 'अबूझ' नेता राहुल गांधी और उनकी दोनों बैसाखियां अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव जर्जर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये नितांत असफल तिकड़ी प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने में रोड़ा अटकाने का काम कर रही है, लेकिन देश का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा-एनडीए गठबंधन में है। देशवासियों को मोदी के 2047 के 'विकसित भारत के संकल्प में पूरा भरोसा है। उस रास्ते में इंडी गठबंधन की दशा 'राहु-केतु वाली है लेकिन समय के साथ वह भी शांत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश प्रेम राहुल गांधी का स्वाभाविक तत्व है ले...