लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक दिन पहले भाजपाइयों ने शहर के सदर चौराहे पर एकत्र होकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी का पुतला फूंका था। इस मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। प्रार्थना पत्र देकर पुतला फूंकने के आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की मांग की है। साथ इसको भाजपा की हताशा बताया। कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल शनिवार की शाम को सदर कोतवाली पहुंच करके प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि सदर चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी का पुतला दहन किया जाना घोर निंदनीय है। पुतला दहन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में रियाज अहमद मोनू, मोहन चंद्र उप्रेती, रवि तिवारी, जावेद अली खान एडवोकेट, रामजीवन राज, बृजेंद्र कुमार राठौर, ...