बक्सर, सितम्बर 2 -- बक्सर। सिविल कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव व वीआईपी नेता मुकेश साहनी के विरूद्ध परिवाद दायर हुआ है। यह परिवाद बसंत कुमार ने दाखिल किया है। बसंत कुमार का कहना है कि इन वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम मोदी की माता के विरूद्ध गाली दी गई थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उक्त वोट अधिकार यात्रा इन तीनों नेताओं की देखरेख में चल रहा था। मंच पर यह भी लोग मौजूद थे। इन लोगों की चुप्पी इस बात का सबुत दे रही है कि इनलोगों के इशारे पर यह घृणित कार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...