मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया है । यह परिवाद अधिवक्ता व भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने दाखिल किया है। इस मामले में 11 सितम्बर को अगली सुनवाई होगी। अधिवक्ता अनिल कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि है 28 अगस्त को अपना फेसबुक अकाउंट देख रहा था। उसमें देखा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा की एक सभा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। आरोपितों ने इस पर खेद भी व्यक्त नहीं किया । कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। 11 ...