पटना, जुलाई 9 -- Bihar Bandh: बिहार बंद के दौरान पूरे बिहार में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है। बिहार की राजधानी पटना समेत दरभंगा, कटिहार, खगड़िया और आरा समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया। बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर काफी हंगामा और बवाल हुआ जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं। एक खास तस्वीर पटना में भी नजर आई। पटना में महागठबंधन के दिग्गज नेता गाड़ी में सवार होकर मार्च करते नजर आए तो वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ता इस गाड़ी के आगे और पीछे पैदल मार्च करते नजर आए। पटना में महागठबंधन के नेताओं का महाजुटान हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे पटना के आयकर गोलंबऱ पर पहुंचे। आयकर गोलबंर पर उनके आने से थोड़ी देर पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंच चुके थे और वहां महागठबंधन के कार्य...