नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Rahu Rashifal Mercury Transit 2025: राहु एक मायावी ग्रह हैं, जो उलटी चाल ही चलते हैं तो बुध ग्रहों के राजकुमार हैं। दोनों ही ग्रहों की चाल से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलता है। जल्द ही राहु और बुध एक ही राशि में युति करने जा रहे हैं। इस समय शनि की राशि में कुंभ में राहु बैठे हुए हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2026 में बुध कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं, जिसमें पहले से ही राहु विराजमान हैं। बुध के गोचर करते ही राहु और बुध की युति बनेगी। ऐसे में शनि की राशि में बुध और राहु के गोचर करने से कुछ राशियों का लकी टाइम शुरू हो सकता है-राहु, बुध का शनि की राशि कुंभ में होगा गोचर, इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदीमेष राशि मेष राशि वालों के लिए शनि की राशि में बुध और राहु का गोचर करना बेहद ही लाभकारी साबित हो सक...