नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Transit Of Ketu Rashifal Rahu Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु और केतु हमेशा उलटी चाल में गोचर करते हैं। दोनों ही ग्रह मायावी ग्रह माने जाते हैं। राहु और केतु ग्रह ने साल 2025 में मई के महीने में राशि परिवर्तन किया है। राहु का गोचर शनि की कुंभ राशि और केतु का गोचर सूर्य की सिंह राशि में हुआ है। इस साल के अंत तक केतु सिंह राशि और राहु कुंभ राशि में विराजमान रहने वाले हैं। इस साल राहु, केतु की उलटी चाल कुछ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है तो कुछ पर नेगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं आने वाले महीनों में राहु, केतु का गोचर किन राशियों को लाभ दे सकता है- धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए राहु, केतु का गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी बनी रहेगी। अच्छी खबर मिल सकती है। ...