आरा, दिसम्बर 6 -- आरा। निज प्रतिनिधि भोजपुर जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में साहित्य से जुड़े रामदास राही के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. बलिराज ठाकुर ने की । प्रो. ठाकुर ने राहीजी को न थकने वाला राही बताते हुए कहा कि उनका निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से वे मर्माहत हैं। सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ. नंदजी दूबे ने कहा कि राहीजी के साहित्य सेवा के कदम कभी रुके नहीं। राहीजी के सहपाठी रहे दर्शनशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. महेश सिंह ने कहा कि राहीजी ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा भिखारी ठाकुर की बिखरी हुई रचनाओं को सहेजने में लगा दिया। आचार्य भारत भूषण पांडेय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राही भोजपुरी के समर्पित सेवक तथा समाज ...