जमशेदपुर, फरवरी 12 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील पीजीटीआइ प्लेयर्स चैंपियनशिप के पहले ही दिन कोलकाता के टालीगंज क्लब में गोल्फ के दिग्गजों ने अपने जौहर दिखाये। बेंगलुरू के राहिल गंगजी, चंडीगढ़ के युवराज संधू और ग्रेटर नोएडा के अर्जुन शर्मा ने सात-अंडर 63 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त बना ली। जबकि स्थानीय पसंदीदा एसएसपी चौरसिया भी मात्र एक शाट पीछे, संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।अनुभवी गंगजी ने कोलकाता में अपनी पुरानी लय हासिल करते हुए शुरुआती 10 होल में सात बर्डी जमाए। उन्होंने पिछले साल एशियन डेवलपमेंट टूर में दो खिताब जीते थे और पीजीटीआई आर्डर आफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे थे। टालीगंज में 2022 में खिताब जीत चुके संधू ने भी शानदार खेल दिखाया, जिसमें एक ईगल और सात बर्डी शामिल थे। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए बेहतरीन शाट लगाए।

हिंदी ...