लखनऊ, नवम्बर 4 -- राहिल और नोमान के धमाकेदार खेल की बदौलत लखनऊ मंडल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ने मुरादाबाद मंडल को 2-1 से हराया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। खेल के 15वें मिनट में लखनऊ मंडल को पेनल्टी का मौका मिला, जिसे राहिल ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन यह बढ़त बहुत देर कायम नहीं रही। मुरादाबाद के आशीष ने 27वें मिनट में लखनऊ की रक्षापंक्ति को भेद कर बेहतरीन गोल किया और टीम को 1-1 की बराबरी पर ले आए। दूसरे हाफ में लखनऊ मंडल ने मुरादाबाद पर दबदबा कायम किया। इसका फायदा लखनऊ के नोमान को 65वें मिनट में मिला। उन्होंने साथी खिलाड़ी के पास को ...