नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने रविवार को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। शाम ढलने तक आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक खास पोस्ट किया, जिसमें दोनों की खूबसूरत तस्वीर के साथ-साथ बेटी राहा का अपने पापा के लिए बनाया एक स्पेशल हैंड रिटेन बर्थडे कार्ड भी था। आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो हमारे सब कुछ, और हमारी रूह।" कमेंट सेक्शन में ढेरों सेलेब्स रणबीर कपूर को बर्थडे विश करते नजर आए।राहा ने बनाया पापा के लिए बर्थडे कार्ड आलिया भट्ट ने जो पोस्ट की उसमें पहली स्लाइड पर है वो फोटो जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर समंदर किनारे दूर कहीं सूरज डूबने का नजारा देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो एक टॉय केक की है जिसकी एक स्लाइस को रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा ने पकड़ा हुआ ...