नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच में आए। इस दौरान दोनों ने कई मजेदार खुलासे किए। काजोल ने इस दौरान आलिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि वह बेटी राहा के लिए ईमेल लिखती हैं। इसके अलावा काजोल ने पूछा कि क्या इसका क्रेडिट वह करण जौहर को देती हैं तो जानें आलिया ने क्या जवाब दिया।क्यों करण को क्रेडिट देने को कहा काजोल ने काजोल पूछती हैं कि आप अपने बेबी के लिए रोज ईमेल लिखते हो ऐसा हमने सुना है। क्या आपको यह आइडिया कुछ कुछ होता है से आया है? क्या करण जौहर को इसका क्रेडिट देना चाहिए? आलिया फिर बोलती हैं नहीं। मेरी दोस्त आरती और एक और ने मुझे यह आइडिया दिया। किसी ने कहा था कि वह अपने बच्चे के लिए ऐसा करते हैं और हां ये डेली नहीं बल्कि महीने में लिखती हूं।राहा के लिए आलिया का मेल आल...