पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से सरकार की योजना, खासकर राहवीर योजना, का अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी जिम्मेदार नागरिक के प्रयास से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसके एवज में संबंधित व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी होना जरूरी है। उपायुक्त ने आमजनों से उक्त योजना का लाभ उठाने एवं स्वयं को जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी की नजर सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति पर पड़ती है तो उस व्यक्ति को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे। इस मानवीय कार्य के लिए 25 हज़ार रुपये इनाम के रूप में प्रदान...