जामताड़ा, जनवरी 28 -- राहवीर बने एसपी, सड़क पर तड़पती जिंदगी को दिया सहारा जामताड़ा,प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर बुधवार की संध्या करीब 5:15 बजे देवघर व जामताड़ा जिला की सीमा पर स्थित खागा थाना क्षेत्र के बागदाह मोड़ के समीप स्वीफ्ट डिजायर के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद स्वीफ्ट डिजायर फरार हो गया। घायल युवक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धावा गांव निवासी पिंटू मरांडी के रूप में हुई। हादसे में घायल के दोनों पैर में फ्रैक्चर होने की बात सामने आ रही है। इधर विशेष कार्य से दुमका से लौट रहे एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता का काफिला गुजर रहा था। उनकी नजर संध्या करीब 5:15 बजे एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति पर पड़ी, जो सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़ा था। एसपी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना देर...