मेरठ, अगस्त 20 -- बहसूमा क्षेत्र के गांव राहवती में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों के दो गुटों के बीच गैंगवार हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि आमने-सामने करीब 50 राउंड गोलीबारी से सनसनी फैल गई। दो बाइकों को भी फूंक दिया गया। बताया गया है कि दोनों गुटों में काफी समय से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते दोनों गुटों में गैंगवार हुई और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर करीब 50 राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई। गोलियां चलने से लोग घरों में दुबक गए। फायरिंग के बीच दो बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मवाना कोतवाली और बहसूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्...