धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद। धैया के राहरगोड़ा स्थित श्री विमलेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संपूर्ण रुद्राभिषेक से की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पवित्र सावन माह में भगवान भोले की आराधना की। इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ। अनुष्ठान में जिले की कई भजन मंडली शामिल हुई। आयोजकों ने बताया कि इसका समापन बुधवार की दोपहर होगा। भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...