चतरा, जुलाई 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। जंगली हाथियों का एक झुंड इन दिनों टंडवा में भारी उत्पात मचा रहा है। सूइयां टांड़ में घर उजाड़ने के बाद राहम निवासी रामवृक्ष व नंदलाल उरांव के घर पर हाथियों ने धावा बोलकर सभी दरवाजे व खिड़कियो को तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार इस दौरान अनाज भी चट कर गये। बताया गया कि आधा दर्जन हाथी इन दिनों मगध से प्रभावित जंगली गांवों में बेखौफ विचरण कर रहे हैं। बुधवार की रात उपरोक्त घरों को क्षतिग्रस्त किया। इधर ग्रामीणों के प्रयास से हाथियों को भगाया गया। इस संबंध में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना का कहना है कि हाथियों को भगाने का प्रयास चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...