हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 21 -- बिहार समेत पूरे देश में जीएसटी की संशोधित दर लागू होने के बाद सुधा के ज्यादातर उत्पाद के दाम एक से 10 रुपये तक घट गए हैं। सुधा दूध के दाम भी घट गए हैं। कॉम्फेड ने सोमवार से सभी दुकानदारों से संशोधित दर पर ही उत्पाद बेचने को कहा है। कॉम्फेड ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में हैं। इन पर पहले का एमआरपी लिखा हुआ है, लेकिन ये नई संशोधित दर पर ही बेचे जाएंगे। उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि दुकानदार से नई दर की जानकारी प्राप्त कर लें। मक्खन श्रेणी में एक से पांच रुपये तक दाम घटाए गए हैं। पनीर श्रेणी में पांच से 10 रुपये, टेट्रा पैक टोंड मिल्क और एलेस्टर टोंड-स्टैंडर्ड मिल्क के दाम एक से दो रुपये तक कम हुए हैं। यह भी पढ़ें- तुम लोग चारों ओर से घिर चुके हो....