बिजनौर, अगस्त 20 -- जलीलपुर क्षेत्र बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए महिलाओं को तीन से चार फीट पानी पार कर डबाकरा हाल पहुंचना पड़ रहा है। जलीलपुर क्षेत्र में गंगा खादर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण की जा रही है। रायपुर-जलालपुर व मीरपुर सिकरी सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित गांव है। रायपुर जलालपुर की सड़कों पर तीन-चार किट पानी चल रहा है मंगलवार को महिलाएं तीन-चार फीट पानी पार करके जलीलपुर के दबाकर हाल में बाढ़ राहत सामग्री लेने पहुंची। जिसमें दो गांव के सौ से अधिक महिला कैलाशो शकुंतला सावित्री राजवती मुन्नी संतोष कुसुम पुरुष सोनू मोहित अरविंद कुमार कुलवंत शीशराम हरपाल सिंह मौजूद थे डबाकरा हाल ताला लगा हुआ था। 2:00 बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा राजस्व निरीक्षक से बात की गई। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत...