अयोध्या, अगस्त 12 -- रौजागांव,संवाददाता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत रौनाही तटबन्ध पर 100 से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत समाग्री का वितरण किया गया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उपजिलाधिकारी रूदौली विकास धर दुबे के साथ कैथी,मांझा व पसैया के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री पाते ही पीड़ित परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। राहत सामग्री वितरण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए विधायक ने पशुपालकों को उनके खाने के लिए भूसे उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार रुदौली विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला, शुजागंज पुलिस चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव, गन्ना समिति के चैयरमेन निर्मल शर्मा, राम प्रेस यादव, राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल नकक्षेद भारती, समाजसेवी संतोष यादव, राकेश य...