भागलपुर, अगस्त 14 -- गोराडीह संवाददाता कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने बुधवार देर शाम क्षेत्र का दौरा करते हुए मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस के पंचायत भवन पहुंचे। जहां सरकारी स्तर पर कम्युनिटी किचन चलाने का कार्य चल रहा था। लेकिन रात आठ बजे तक वहां राशन का समान उपलब्ध ही नहीं कराई गई थी। लोगों ने आरोप लगाया कि समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। जिससे बाढ़ पीड़ितों का खाना समय से नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण बच्चों और बूढ़ों को भूखे सोना पड़ रहा है। इसके बाद विधायक ने मौके पर से ही सीओ को फोन कर जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत राशन सामग्री भेजवाने को कहा। इसके बाद जिलाधिकारी को भी फोन कर सीओ के कार्यशैली के बारे में बताते हुए कार्यवाही की मांग की। मौके पर ग्रामीण अरुण यादव, शिवनारायण यादव, प्रवीण प्रार्थी, दिनेश सिंह, भवेश कुमार, निरंज...