भागलपुर, अगस्त 13 -- गोराडीह में बाढ़ से परेशान लोगों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद मोहनपुर पंचायत की सैकड़ों महिलाएं अंचल कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान महिलाओं ने राहत सामग्री नहीं मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। विरोध कर रही महिलाओं का आरोप था कि हमलोग एक सप्ताह से बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं। घर में चूल्हा नहीं जल रहा है। कोई देखने वाला नहीं हैं और न ही प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई व्यवस्था की गई है। अंचलाधिकारी द्वारा भी रोज सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। सभी महिलाओं का कहना था कि आज जबतक हमलोगों को राहत सामग्री की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तबतक हमलोग यहां से जाने वाले नहीं है। इसके बाद सभी महिलाएं अंचल कार्यालय के सामने ही बैठ गई। जिस समय हंगामा हो रहा था, उस समय सीओ कार्यालय में नहीं थी। इसके बाद अंचल में मौजूद कर्मियों ने सभी...