सहरसा, जून 19 -- कहरा। जंगली मछली के संरक्षण के लिए क्षेत्र स्थित नदी में जून से अगस्त तक मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने पर सख्त मनाही है। इस अवधि में निवंधित मछुआरों को तीन माह तक जीवन यापन के लिए प्रत्येक माह 15 सौ के हिसाब से 45 सौ रुपए मिलेगा। इसके लिए उक्त मछुआरा को भी अंश दान के रूप में 15 सौ रुपए जमा करना होगा। योजना के लाभ के लिए ग़रीबी सीमा रेखा के नीचे के लाभुक मत्स्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में लाभुकों को पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शिकार माही का प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित कागजात देना आवश्यक है। संरक्षण के लिए होगा लाभदायक: राहत सह बचत योजना क्षेत्र में विलुप्त हो रहे जंगली मछली के संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा। जानकारी के अनुसार जून से अगस्त तक जंगली मछली का प्रजनन काल माना जाता है।...