अमरोहा, अगस्त 5 -- लगातार की बरसात राहत संग आफत भी ला रही है। बरसात से जहां जर्जर मकान गिरने लगे हैं वहीं, शहर से लेकर गांव तक जलभराव की समस्या बनी हुई है। लगातार की बरसात से दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र के गांव के किसानों की फसलों में पानी घुस गया है। फसल खराब होने से किसान परेशान हैं। कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग हर दिन कम या ज्यादा बरसात हो रही है। इससे गांवों के कच्चे रास्तों पर कीचड़ व जलभराव की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के गांव रूखालू, सिकरौली मिलक, खैलिया पट्टी, खैलिया की मढैया, पौरारा, डांके वाली डगरौली, हथियाखेड़ा, रूद्रपुर, बौना वाली डगरौली, लुहारी खादर, अल्लीपुर खादर, मटीपुरा, दयावली व गंगानगर आदि गांवों में रास्तों पर बरसात से कीचड़ व जलभराव है। ग्रामीणों को आवागमन में पर...