वाराणसी, जुलाई 16 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा के पलट प्रवाह से वरुणा किनारे डूब क्षेत्र में आबाद मकानों में रहने वाले बाढ़ राहत शिविर में पहुंचने लगे हैं। सलारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने शिविर में मंगलवार को स्थानीय तीन परिवार के 13 व्यस्क और तीन बच्चों ने शरण ली। इसमें छह महिलाएं, सात पुरुष और तीन बच्चे भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित सलारपुर के चमेलिया बस्ती के लोग हैं। बस्ती सलारपुर के शशि साहनी व कन्हैया साहनी का कहना है कि उनके मुहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है। सभी रास्ते ब्लॉक हो गए हैं। मकान खाली करके किराये का कमरा लेकर शिफ्ट हो रहे हैं। रामकुमार मौर्या और शकुंतला विश्वकर्मा का कहना है कि पानी बढ़ने से लोग घर छोड़कर नहीं जा पा रहे हैं। इसकी वजह से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। उधर सरैया, नक्खीघाट और...