प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गंगा में बाढ़ का पानी मोहल्लों से हटने के बाद सभी पीड़ित परिवार राहत शिविर छोड़कर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। कैंट गेस्ट हाउस स्थित राहत शिविर भी सोमवार शाम खाली हो गया। नई छावनी स्थित राहत शिविर में द्रौपदी घाट के 25 परिवार बचे थे। सुबह से एक-एक परिवार शिविर से घरों को लौटने लगे। शाम पांच बजे शिविर से चार परिवार भी चले गए। इस बीच एडीएम वित्त व राजस्व विनीता सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने गंगा किनारे बाढ़ से उबरे मोहल्लों में सफाई शुरू कर दी गई। दारारगंज से लेकर राजापुर तक मोहल्लों में बाढ़ के साथ आए कीचड़ और गंदगी साफ करने के लिए अतिरिक्त सफाई मजदूर लगाए गए हैं। सफाई के बाद मोहल्लों में कीटनाशक की छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू व अन्य बीमारी की रोकथाम के लिए...