भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बाढ़ विस्थापितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में नगर निगम की ओर से पेयजल, साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया था। नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार देर शाम नगर निगम की एक विशेष टीम ने शहरी क्षेत्र में बनाए गए इन राहत शिविरों का निरीक्षण किया। जहां टीम ने निगम की ओर से दी गई सुविधा राहत सुविधा में उपलब्ध है या नहीं साथ ही इसका संचालन ठीक तरीके से किया जा रहा है या नहीं इसका भी जायजा लिया गया। नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए जलकल शाखा से लेकर स्वास्थ्य शाखा की टीम को लगाया गया है। शिविरों में जलकल शाखा की ओर से 14 घंटे पानी के टैंकर में पेयजल की व्...