इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। बिजली अभियान के चेकिंग अभियान से खलबली मची रही। इस दौरान बिजली बिल राहत योजना में रकम के निर्धारण के बाद भी रकम जमा न करने वालों के कनेक्शन काट दिए गए। इसी दौरान एक उपभोक्ता मीटर बायपास करके बिजली की चोरी करते मिले उनका कनेक्शन भी काटा गया और एफआईआर भी दर्ज कराई गई। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को शहरी क्षेत्र के तीनों उपखंड अधिकारियों, अवर अभियंताओं की टीम ने विजिलेंस को साथ में लेकर उर्दू मोहल्ला, कटरा पुर्दल खां, मेवाती टोला में जांच अभियान चलाया। इसमें एक उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इसके साथ ही छूट की रकम जमा ना करने वालों 32 उपभोक्तओं के कनेक्शन भी काटे गए। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मंगलवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान 14624 रुपए का बिल जमा न करन...